यादें

यादें

 

पुराने कागज़ातों के बीच
किसी पुरानी किताब के अंदर
हमेशा कोई नोट नहीं मिलते
हर बार सूखे फूल ही नहीं मिलते।

 

कभी कभी कुछ कांटे भी मिल जाते हैं!
कुछ बेबस, हताश सी आशाएं भी मिल जाती हैं
कुछ बिखरे, टूटे हुए सपने भी मिल जाते हैं।
उनमें भी कुछ यादें मिल जाती हैं।